Lucknow में दर्दनाक हादसा, 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-08-26 25

A horrific road accident occurred in Kakori, Lucknow. 6 people died while 12 passengers were injured in a face-to-face collision between two buses of UP Roadways. The injured have been admitted to hospital. Two buses of roadways going from Lucknow to Hardoi and Hardoi to Lucknow collided with a severe collision. In this accident, the bus of the bus flew away.

लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही रोडवेज की दो बसों में भीषण टक्‍कर हो गई. इस हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए.

लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही रोडवेज की दो बसों में भीषण टक्‍कर हो गई. इस हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए.

Videos similaires